मलेशिया के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा

Visit of Prime Minister of Malaysia to India (30 March - 04 April, 2017)

प्रश्न-30 मार्च से 4 अप्रैल, 2017 के मध्य मलेशिया के प्रधानमंत्री भारत की यात्रा पर रहे। मलेशिया के प्रधानमंत्री हैं-
(a) मोहम्मद अब्दुल रज्जाक
(b) रोजामा मंसूर
(c) मोहम्मद नजीब तुन अब्दुल रजाक
(d) मोहम्मद नशीद
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 30 मार्च से 4 अप्रैल, 2017 के मध्य मलेशिया के प्रधानमंत्री मोहम्मद नजीब तुन अब्दुल रजाक तथा उनकी पत्नी रोजामा मंसूर भारत की यात्रा पर रहे।
  • यह प्रधानमंत्री के रूप में भारत के लिए उनकी तीसरी यात्रा है।
  • उल्लेखनीय है कि यह यात्रा इस वर्ष भारत और मलेशिया के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ के संदर्भ में है।
  • प्रधानमंत्री नजीब के प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ अधिकारियों के अतिरिक्त 10 कैबिनेट मंत्री शामिल थे।
  • उनके साथ मलेशिया में शीर्ष कंपनियों और व्यापारियों सहित बड़े व्यापारिक कंपनियों का प्रतिनिधिमंडल भी था।
  • 1 अप्रैल, 2017 को प्रधानमंत्री नजीब का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया।
  • बाद में उन्होंने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
  • इस यात्रा के दौरान उन्होंने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी तथा उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी से मुलाकात की।
  • 1 अप्रैल, 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नजीब के मध्य नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में प्रतिनिधिमंडल स्तर की द्विपक्षीय वार्ता हुई।
  • वार्ता के बाद दोनों देशों के मध्य विभिन्न महत्वपूर्ण क्षेत्रों में निम्नलिखित 7 समझौता ज्ञापन/समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए-
    1. दोनों देशों के मध्य वायु सेवा समझौता
    2. मलेशिया में यूरिया और अमोनिया विनिर्माण संयंत्र के प्रस्तावित विकास में सहयोग पर समझौता-ज्ञापन और मलेशिया से भारत को अतिरिक्त अधिशेष यूरिया के निर्यात पर समझौता
    3. खेल के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता-ज्ञापन।
    4. प्रशिक्षण में सहयोग के लिए मलेशियाई ह्यूमन रिसोर्स फंड (HRDF) पीम्बंगुनन सम्बर मनुसिया बिरहाद (PSMB) और ईडीआईआई के बीच समझौता ज्ञापन।
    5. शैक्षिक योग्यता की पारस्परिक पहचान के लिए एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी (AIU) भारत और मलेशियाई क्वालीफिकेशन एजेंसी (MQA) मलेशिया के बीच समझौता-ज्ञापन।
    6. मलेशियाई पाम ऑयल बोर्ड (MPOB) और केमिकल टेक्नोलॉजी संस्थान (ICT) भारत के बीच समझौता ज्ञापन।
    7. आंध्र प्रदेश में चौथी पीढ़ी के प्रौद्योगिकी पार्क के कार्यान्वयन पर एमआईजीएचटी (MIGHT) प्रौद्योगिकी मलेशिया और आंध्र प्रदेश आर्थिक विकास बोर्ड के बीच समझौता ज्ञापन।
  • भारत एवं मलेशिया के बीच घनिष्ठ एवं मैत्रीपूर्ण संबंध हैं तथा नियमित स्तर पर शिखर स्तरीय बैठकें होती रहती हैं।
  • भारत ने वर्ष 1957 में मलाया परिसंघ (मलेशिया का पूर्ववर्ती राज्य) के साथ राजनयिक संबंध स्थापित किए।
  • इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 नवंबर, 2015 को मलेशिया का आधिकारिक दौरा किया था।
  • मलेशिया में लगभग 2.9 मिलियन या उससे अधिक व्यक्ति भारतीय मूल के हैं, ये विश्व में तृतीय सबसे बड़ा भारतीय डायस्पोरा है जिनमें से अधिकांश तमिल हैं।

संबंधित लिंक
http://www.mea.gov.in/incoming-visit-info.htm?1/952/Visit+of+Prime+Minister+of+Malaysia+to+India+30+March++04+April+2017
http://www.mea.gov.in/incoming-visit-detail.htm?28245/Visit+of+Prime+Minister+of+Malaysia+to+India+30+March++04+April+2017
http://www.mea.gov.in/bilateral-documents.htm?dtl/28296/List_of_AgreementsMoUs_exchanged_during_the_State_Visit_of_Prime_Minister_of_Malaysia_to_India
http://mea.gov.in/images/attach/NRIs-and-PIOs_1.pdf