मलेशिया के नए प्रधानमंत्री

प्रश्न-10 मई, 2018 को किसने मलेशिया के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की?
(a) अब्दुल रजाक
(b) नजीब रजाक
(c) महाथिर मोहम्मद
(d) नशीद मोहम्मद
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 10 मई, 2018 को महाथिर मोहम्मद ने मलेशिया के 7वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की।
  • इसके साथ ही वह 92 वर्ष की आयु में किसी देश के शासनाध्यक्ष बन गए।
  • वह दूसरी बार मलेशिया के प्रधानमंत्री बने।
  • इससे पूर्व वह वर्ष 1981-2003 तक देश के चौथे प्रधानमंत्री रह चुके हैं।
  • इस पद पर इन्होंने नजीब रजाक का स्थान लिया।

संबंधित लिंक
https://www.reuters.com/article/us-malaysia-election/malaysian-leader-mahathir-wont-be-sworn-in-as-prime-minister-on-thursday-idUSKBN1IB03S
http://www.bbc.com/news/world-asia-44063675
https://en.wikipedia.org/wiki/Prime_Minister_of_Malaysia