मध्य प्रदेश सरकार और भारत फाइनेंसियल में समझौता

प्रश्न-कार्यक्रम पशुधन संजीवनी-1962 किस राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई अपनी तरह की पहली पहल है?
(a) छत्तीसगढ़
(b) मध्य प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश
(d) राजस्थान
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 20 मार्च, 2018 को मध्य प्रदेश पशुपालन विभाग ने पशु स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम को तैयार करने हेतु भारत वित्तीय सम्मिलन लिमिटेड (BFIL-Bharat Financial Inclusion Ltd.) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया।
  • इस समझौता ज्ञापन पर मध्य प्रदेश के पशु चिकित्सा मंत्री अंतर सिंह आर्य और बीएफआईएल के सीईओ और एमडी ज्योफ वूली और अन्य शीर्ष अधिकारियों की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए।
  • कार्यक्रम पशुधन संजीवनी-1962 भारत में किसी भी राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई अपनी तरह की पहली पहल है।
  • इस कार्यक्रम के तहत, पशु मालिक एक टोल फ्री नंबर 1962 को डायल करके पशु चिकित्सा सेवाओं की शृंखला का लाभ उठा सकते हैं।
  • कार्यक्रम के तहत आपातकालीन उपचार सहित पशु चिकित्सा सेवाएं, कृत्रिम गर्भनाल, टीकाकरण और डीवर्मिंग किसानों के दरवाजे पर उपलब्ध कराई जाएंगी।
  • इस पहल हेतु आईटी पारिस्थितिकी तंत्र बीएफआईएल द्वारा विकसित किया गया है।
  • भारत संजीवनी सॉफ्टवेयर और मोबाइल ऐप माध्यम से मुख्यतः डॉक्टरों, पशुचिकित्सा क्षेत्र के अधिकारियों, कृत्रिम गर्भनिरोधक तकनीशियनों हेतु सर्विस डिलीवरी प्रक्रिया की निगरानी की जाएगी।

संबंधित लिंक
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/mp-inks-mou-with-bharat-financial-for-animal-healthcare-plan-118032100949_1.html
https://www.moneycontrol.com/news/business/mp-inks-mou-with-bharat-financial-for-animal-healthcare-plan-2533471.html
https://www.indiatoday.in/pti-feed/story/mp-inks-mou-with-bharat-financial-for-animal-healthcare-plan-1194472-2018-03-21