किताब-‘परमवीर परवाने’

प्रश्न-किताब ‘परमवीर परवाने’ के लेखक कौन हैं?
(a) डॉ. प्रभाकांत द्विवेदी
(b) सलिल विश्नोई
(c) डॉ. प्रभा किरन जैन
(d) कैप्टन होशियार सिंह
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 20 मार्च, 2018 को सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने ‘परमवीर परवाने’ नामक परमवीर चक्र पुरस्कार विजेताओं पर एक किताब जारी की।
  • इस पुस्तक में वर्ष 1947 से 1965 तक के परमवीर चक्र पुरस्कार विजेताओं की बहादुरी का उल्लेख किया गया है।
  • इस पुस्तक की लेखिका डॉ. प्रभा किरन जैन हैं।
  • यह किताब मेधा बुक्स द्वारा प्रकाशित की गई है।
  • इस पुस्तक में 11 लघु कथाएं, कविताएं और गीत शामिल हैं।
  • इस पुस्तक में उन बहादुर सैनिकों के साहस और नेतृत्व का उल्लेख किया गया है जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने जीवन का बलिदान कर दिया था।

संबंधित लिंक
https://www.rakshaknews.com/forces/bipin-rawat-has-released-the-the-book-paramvir-parwane-story-of-bravery-in-this-book
http://netindian.in/news/2018/03/20/00045758/indian-army-releases-%E2%80%98paramveer-parwane%E2%80%99-book-paramveer-chakra-award-winner
http://delhincrnews.in/2018/03/21/army-chief-releases-book-on-paramveer-chakra-awardees-titled-paramveer-parwane/