मध्य प्रदेश में मानसिक मंद बुद्धि वालों हेतु पहला आश्रम

State’s First Ashram-Grah for Intellectually Disabled Persons in Bhopal

प्रश्न-मध्य प्रदेश में मानसिक एवं मंद बुद्धि व्यक्तियों हेतु पहला स्थायी आश्रम राज्य के किस जिले में स्थापित किया जाएगा?
(a) जबलपुर
(b) इंदौर
(c) भोपाल
(d) सागर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 28 फरवरी, 2017 को मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार मानसिक एवं मंद बुद्धि व्यक्तियों हेतु प्रदेश का पहला स्थायी आश्रम भोपाल के ग्राम बड़वाई में स्थापित किया जाएगा।
  • इसकी निर्माण लागत राशि 12 करोड़ रुपये होगी।
  • मध्य प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण मंत्री गोपाल भार्गव के अनुसार शीघ्र ही स्थायी आश्रम इंदौर, ग्वालियर, सागर और जबलपुर में भी स्थापित किए जाएंगे।
  • इन आश्रमों में ऐसे प्रौढ़ व्यक्ति जो रिटायडेशन, आर्टिज्म, सेरेब्रल पालसी, मल्टीपल डिसेबिलिटी श्रेणी के दिव्यांग हैं, को रखा जाएगा।
  • आश्रम में ऐसे दिव्यांगजनों को प्रवेश दिया जाएगा, जिनकी आयु सीमा पूरी होने के बाद स्कूलों में प्रवेश नहीं दिया जा सकता तथा जिनके माता-पिता नहीं हैं अथवा माता-पिता जिनकी देखभाल हेतु सक्षम नहीं हैं।
  • इस प्रकार के मानसिक मंद बुद्धि व्यक्तियों को आश्रम में रहने की सुविधा प्रदान की जाएगी।
  • आश्रमों का निर्माण सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा राज्य निराश्रित निधि से किया जाएगा।
  • इन आश्रमों का संचालन भी इसी निधि के माध्यम से चयनित एनजीओ द्वारा किया जाएगा।

संबंधित लिंक
http://www.mpinfo.org/News/TodaysNews.aspx?newsid=20170228N25&LocID=1&PDt=2/28/2017
http://www.matnews.in/govt_news/%E0%A4%AE%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A4%B8%E0%A4%BF%E0%A4%95-%E0%A4%8F%E0%A4%B5%E0%A4%82-%E0%A4%AE%E0%A4%82%E0%A4%A6-%E0%A4%AC%E0%A5%81%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%A7%E0%A4%BF-%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%B2
http://www.mpnewsflash.com/states-first-ashramgrah-for-intellectually-disabled-persons