जेडटीई ने विश्व के पहले 5 जी आईटीबीबी यू को लांच किया

ZTE launches world’s first 5G IT BBU by cooperatively working with Intel

प्रश्न-जेडटीई कॉर्पोरेशन ने विश्व के पहले 5 जी आईटी बेस बैंड यूनिट (5G IT base band unit-BBU) को किस कंपनी के सहयोग से लांच किया?
(a) माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन
(b) इंटेल कॉर्पोरेशन
(c) नोकिया
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  •  26 फरवरी, 2017 जेडटीई कॉर्पोरेशन ने विश्व के पहले अगली पीढ़ी के 5 जी आईटीबेस बैंड यूनिट (5G IT base band unit-BBU) के लोकार्पण की घोषणा की।
  • जेडटीई कॉर्पोरेशन ने इसका निर्माण इंटेल कॉर्पोरेशन के सहयोग से किया।
  • आईटीबीबीयू विश्व का पहला सॉफ्टवेयर डिफाइन्ड नेटवर्किंग/नेटवर्क फंक्शन वर्चुअलाइजेशन (SND/NFV) प्रौद्योगिकी आधारित 5 जी आरएएन सलूशन है।
  • उन्नत SDN/NFV वर्चुअलाइजेशन प्रौद्योगिकी का उपयोग करके मॉड्यूलर आईटीबीबीयू-2 जी/3जी/4जी/5जी के साथ अनुकूल है।
  • उल्लेखनीय है कि जेडटीई कॉर्पोरेशन मोबाइल इंटरनेट हेतु एक अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार, उद्यम तथा उपभोक्ता प्रौद्योगिकी समाधान प्रदाता है।

संबंधित लिंक
http://www.zte.com.cn/global/about/press-center/news/201702Ma/0227ma3
http://www.prnewswire.co.in/news-releases/zte-launches-worlds-first-5g-it-bbu-by-cooperatively-working-with-intel-614810294.html
https://www.owler.com/reports/intel/zte-launches-world-s-first-5g-it-bbu-by-cooperativ/1488120480323