मध्य प्रदेश में टाइम बैंक की योजना

Madhya Pradesh’s Happiness Dept. to open Time Bank
प्रश्न-हाल ही में किस राज्य के ‘आनंद विभाग (Happiness department) ने एक ‘टाइम बैंक’ (Time Bank) स्थापित करने की योजना बनाई है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) गुजरात
(d) बिहार
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • हाल ही में मध्य प्रदेश के आनंद विभाग (Happiness Department) ने एक ‘टाइम बैंक’ (Time Bank) स्थापित करने की योजना बनाई है।
  • इस टाइम बैंक से प्राप्त समय का उपयोग बिना किसी कागजी मुद्रा का भुगतान किए, किसी नए कौशल (Skill) को सीखने के लिए किया जा सकता है।
  • योजना के कार्यान्वयन के लिए शुरूआत में स्थानीय नेटवर्क के माध्यम से विभाग के साथ पंजीकृत 50,000 स्वयंसेवक सामुदायिक स्तर के बैंक बनाएंगे और उन कौशलों व सेवाओं को सूचीबद्ध करेंगे जो वे प्रदान कर सकते हैं।
  • उल्लेखनीय है कि विश्व का पहला टाइम बैंक वर्ष 1973 में जापान में स्थापित किया गया था।

लेखक-प्रकाश चंद्र पांडेय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/national/other-states/mps-happiness-dept-to-open-time-bank/article29369985.ece