आईएफसी और एफआईडीसी में समझौता

IFC collaborates with FIDC for training NBFCs
प्रश्न-सितंबर, 2019 में अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम (आईएफसी) ने देश में गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFCS) के प्रशिक्षण पर सहयोग करने हेतु वित्त उद्योग विकास परिषद (एफआईडीसी) के साथ समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम (आईएफसी) की स्थापना कब हुई थी।
(a) जुलाई, 1956 में
(b) अगस्त, 1958 में
(c) अक्टूबर, 1961 में
(d) दिसंबर, 1966 में
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • सितंबर, 2019 में अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम (आईएफसी) ने देश में गैर- बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFCs) के प्रशिक्षण पर सहयोग करने हेतु परिसंपत्ति और ऋण वित्तपोषण एनबीएफसी (NBFCs) के प्रतिनिधि निकाय वित्त उद्योग विकास परिषद (एफआईडीसी) के साथ एक समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
  • यह प्रशिक्षण कार्यक्रम विश्वबैंक समूह के प्रमुख सलाहकारों के मार्गदर्शन में देशभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित होंगे।
  • प्रशिक्षण कार्यक्रमों द्वारा एफआईडीसी की सदस्य कंपनियों जागरूकता, विशेषता और व्यावसायिकता में वृद्धि होगी।
  • विशेष रूप से ग्रामीण और अर्द्ध-शहरी क्षेत्रों में क्रेडिट आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु बड़ी संख्या में छोटे और मझोले एनबीएफसी का विकास होगा।
  • इससे अधिक सूचित क्रेडिट मूल्यांकन की सुविधा मिलेगी, जिससे परिसंपत्ति की गुणवत्ता में सुधार होगा।
  • वैश्विक विकास वित्त संस्थान के साथ इस प्रकार के जुड़ाव से एनबीएफसी क्षेत्र की विश्वसनीयता में सुधार होगा, जिससे निवेशकों का विश्वास बढ़ेगा।
  • अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम (IFC) की स्थापना जुलाई, 1956 में हुई थी, यह विश्व बैंक समूह का सदस्य है।
  • इसका मुख्यालय वाशिंगटन डी.सी. संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/ifc-collaborates-with-fidc-for-training-nbfcs/article29390880.ece