मध्यस्थता विधेयक‚ 2021

प्रश्न – मध्यस्थता विधेयक‚ 2021 के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) यह विधेयक राज्य सभा द्वारा 1 अगस्त‚ 2023 को पारित किया गया।
(b) इस विधेयक के अनुसार कोई भी व्यक्ति किसी भी अदालत या न्यायाधिकरण में जाने से पहले मध्यस्थता के माध्यम से नागरिक या वाणिज्यिक विवादों का निपटान करने का प्रयास कर सकता है।
(c) इस विधेयक में भारतीय मध्यस्थता परिषद की स्थापना का प्रावधान है।
(d) मध्यस्थता प्रक्रिया 90 दिनों के भीतर पूरा करना आवश्यक है‚ जिसे पार्टियों द्वारा 180 दिनों तक बढ़ाया जा सकता है।
उत्तर – (d)
संबंधित तथ्य –

लेखक — विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://prsindia.org/billtrack/the-mediation-bill-2021