अधिवक्ता (संशोधन) विधेयक‚ 2023

प्रश्न – अधिवक्ता (संशोधन) विधेयक‚ 2023 के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) यह विधेयक राज्य सभा द्वारा 3 अगस्त‚ 2023 को पारित किया गया।
(b) यह विधेयक अधिवक्ता अधिनियम‚ 1961 में संशोधन करता है।
(c) यह विधेयक कानूनी व्यवसायी अधिनियम‚ 1872 के तहत दलालों से संबंधित कुछ धाराओं को निरस्त करता है।
(d) इस विधेयक में प्रावधान है कि प्रत्येक उच्च न्यायालय‚ जिला न्यायाधीश‚ सत्र न्यायाधीश‚ जिला मजिस्ट्रेट और राजस्व अधिकारी (जिला कलेक्टर के पद से नीचे नहीं) दलालों की सूची बना और प्रकाशित कर सकते हैं।
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

लेखक — विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://prsindia.org/billtrack/the-advocates-amendment-bill-2023