मदरसा आधुनिकीकरण योजना की गाइडलाइंस में परिवर्तन

UP MUNICIPALITY MANUAL 2019
प्रश्न-उत्तर प्रदेश में मौजूदा समय में मदरसा आधुनिकता योजना के अंतर्गत कितने मदरसे आच्छादित हैं?
(a) 6530
(b) 7125
(c) 7442
(d) 8529
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 11 नवंबर, 2019 को संपन्न उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में मदरसा आधुनिकीकरण (एस.पी.क्यू.ई.एम.) योजना को भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुसार नवीनतम नाम प्रोवाइडिंग एजुकेशन इन मदरसा (एस.पी.ई.एम.) के अतंर्गत प्रदेश में आच्छादित मदरसों को केंद्रांश 60 प्रतिशत तथा 40 प्रतिशत राज्यांश के अनुसार व्यय भार निधारण करने का निर्णय किया गया।
  • पहले मदरसा आधुनिकीकरण योजना शत-प्रतिशत केंद्र पुरोनिर्धारित योजना थी।
  • स्कीम फॉर प्रोवाइडिंग एजुकेशन इन मदरसा (एस.पी.ई.एम.) के अंतर्गत आच्छादित मदरसों के शिक्षकों को राज्य सरकार द्वारा पहले से दिया जा रहा वित्तीय सहयोग यथावत जारी रहेगा।
  • वर्ष 2018-19 हेतु राज्यांश 40 प्रतिशत के रूप में 10667.52 लाख रुपये और वर्ष 2019-20 हेतु 10667.52 लाख रुप से अर्थात कुल अतिरिक्त व्यय भार 21335.04 लाख रुपये मंजूर किया गया है।
  • ज्ञातव्य है कि प्रदेश में मदरसा आधुनिकीकरण योजना के अंतर्गत 7442 मदरसे से आच्छादित हैं।
  • अरबी-फारसी मदरसों के आधुनिकीकरण हेतु मानव संसाधन विकास मंत्रालय, शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, भारत सरकार द्वारा स्कीम फॉर प्रोवाइडिंग एजुकेशन इन मदरसा के लिए जारी गाइडलाइंस 29 अक्टूबर, 2008 के अनुसार उत्तर प्रदेश में लागू है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://information.up.nic.in/attachments/CabinetDecisionfile/40dee1f4b952842516dbefeee61afeea.pdf