मथुरा के पांच क्षेत्र पवित्र तीर्थ स्थल घोषित

प्रश्न-हाल ही में मथुरा के पांच क्षेत्र पवित्र तीर्थ स्थल घोषित किए गए हैं। कौन-सा स्थल इसमें शामिल नहीं है?
(a) गोवर्धन
(b) बलदेव
(c) बरसाना
(d) गोकुल
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 12 अप्रैल, 2018 को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मथुरा की नगर पंचायत गोवर्धन, राधाकुण्ड, नन्दगांव, गोकुल एवं बलदेव के अधिकतम क्षेत्र को पवित्र तीर्थस्थल घोषित किया गया।
  • घोषित पवित्र स्थल क्षेत्र भगवान श्री कृष्ण एवं उनके बड़े भाई बलराम तथा श्री राधारानी की क्रीड़ा स्थली है।
  • इन तीर्थस्थलों की पौराणिक महत्ता है, जो पर्यटन की दृष्टि से भी अति महत्वपूर्ण हैं।

संबंधित लिंक
http://information.up.nic.in/attachments/files/5acf4ca8-67d8-406a-920f-46020af72573.pdf