मणिपुर में शांति समिति का गठन

प्रश्न – जून‚ 2023 में केंद्र सरकार ने किसकी अध्यक्षता में मणिपुर में शांति समिति का गठन किया?
(a) केंद्रीय गृह सचिव (b) मणिपुर की राज्यपाल
(c) मणिपुर के मुख्यमंत्री (d) केंद्रीय कैबिनेट सचिव
उत्तर – (b)

  • समिति का अधिकार क्षेत्र राज्य के विभिन्न जातीय समूहों के बीच शांति प्रक्रिया को सुगम बनाना है जिसमें शांतिपूर्ण वार्ता और परस्पर विरोधी पक्षों/समूहों के बीच बातचीत शामिल है।
  • गौरतलब है कि हाल ही में केंद्र सरकार ने मणिपुर हिंसा की जांच हेतु गुवाहाटी उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश अजय लांबा की अध्यक्षता में एक आयोग का गठन किया था।

लेखक-विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1931248