एनडब्ल्यूओ (NWO) स्पिनोजा प्राइज‚ 2023

प्रश्न – जून‚ 2023 में भारतीय मूल की किस वैज्ञानिक को डच विज्ञान में सर्वोच्च सम्मान ‘एनडब्ल्यूओ स्पिनोजा प्राइज’ प्रदान किए जाने की घोषणा की गई?
(a) प्रो. जोइता गुप्ता (b) प्रो. नीरा टंडन
(c) प्रो. सौम्या गिरी (d) प्रो. आशा गुप्ता
उत्तर – (a)

  • प्रो. जोइता गुप्ता को यह पुरस्कार उनके उत्कृष्ट अग्रणी और प्रेरक वैज्ञानिक कार्यों के लिए दिया जाएगा।
  • पुरस्कार विजेताओं को 4 अक्टूबर‚ 2023 को आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
  • इस पुरस्कार के तहत प्रत्येक विजेता को आगे के शैक्षणिक अनुसंधान और ज्ञान के उपयोग से संबंधित गतिविधियों के लिए 1.5 मिलियन यूरो प्राप्त होंगे।

लेखक-विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.nwo.nl/en/news/highest-awards-in-dutch-scientific-community-granted-to-four-researchers