मंदसौर में 5 व्यक्तियों की मृत्यु की जांच हेतु एकल सदस्यीय आयोग

Single-member Commission formed to probe 5 deaths in Mandsaur

प्रश्न-हाल ही में मध्य प्रदेश शासन ने मंदसौर में 5 व्यक्तियों की मृत्यु की जांच हेतु किसकी अध्यक्षता में एकल सदस्यीय जांच आयोग का गठन किया?
(a) न्यायमूर्ति ए.के. जैन
(b) न्यायमूर्ति जे.के. जैन
(c) न्यायमूर्ति के.के. गौतम
(d) न्यायमूर्ति अशोक चौहान
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 12 जून, 2017 को मध्य प्रदेश शासन ने मंदरसौर में 5 व्यक्तियों की मृत्यु की जांच हेतु मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति जे.के. जैन की अध्यक्षता में एकल सदस्यीय जांच आयोग का गठन किया।
  • गौरतलब है कि 6 जून, 2017 को मंदसौर जिले में आंदोलन के दौरान भड़की हिंसा में आंदोलनकारियों पर बल प्रयोग किए जाने से 5 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई थी।
  • आयोग तीन माह के अंदर जांच पूरी कर अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को प्रस्तुत करेगा-
  • आयोग का मुख्यालय इंदौर में होगा।
  • जांच आयोग निम्न 5 बिंदुओं की जांच करेगा-
    (i) उपरोक्त घटना किन परिस्थितियों में घटी?
    (ii) क्या पुलिस द्वारा जो बल प्रयोग किया गया, वह घटना-स्थल की परिस्थितियों को देखते हुए उपयुक्त था या नहीं? यदि नहीं तो इसके लिए दोषी कौन है?
    (iii) क्या जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस प्रशासन ने तत्समय निर्मित परिस्थितियों और घटनाओं के लिए पर्याप्त एवं सामयिक कदम उठाये थे?
    (iv) भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इस संबंध में यथोचित सुझाव, और
    (v) ऐसे अन्य विषय, जो जांच के अधीन मामले में आवश्यक या अनुषांगिक हो।

संबंधित लिंक
http://www.mpinfo.org/News/TodaysNews.aspx?newsid=20170612N27&LocID=1&PDt=6/12/2017
https://www.bhaskar.com/news/MP-BPL-HMU-one-member-commission-will-investigate-the-mandsaur-shootout-5620805-NOR.html
http://zeenews.india.com/madhya-pradesh/mandsaur-violence-madhya-pradesh-govt-constitutes-one-member-committee-to-probe-death-of-five-farmers-2014620.html