अजीत विनायक गुप्ते

Ajit Vinayak Gupte

प्रश्न-हाल ही में भारतीय विदेश सेवा के वरिष्ठ अधिकारी अजीत विनायक गुप्ते को किस देश में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया?
(a) डेनमार्क
(b) इटली
(c) बेल्जियम
(d) कनाडा
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 13 जून, 2017 को विदेश मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, भारतीय विदेश सेवा के वरिष्ठ अधिकारी अजीत विनायक गुप्ते को डेनमार्क में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया।
  • वह वर्ष 1991 बैच के आईएफएस अधिकारी हैं।
  • वर्तमान में वह विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं।
  • इस पद पर वह राजीव शहारे का स्थान लेंगे।
  • उल्लेखनीय है कि डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन तथा मुद्रा डेनिश क्रोन है।

संबंधित लिंक
http://www.ptinews.com/news/8795688_India-appoints-envoys-to-Italy–Denmark–Belgium-and-EU.html
http://www.mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/28537/Ajit_Vinayak_Gupte_appointed_as_the_next_Ambassador_of_India_to_Denmark