मंजुला चेल्लूर

Manjula Chellur is new chief justice of Bombay high court

प्रश्न-अभी हाल ही में मंजुला चेल्लूर को किस हाईकोर्ट (उच्च न्यायालय) का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है?
(a) बॉम्बे हाईकोर्ट
(b) पटना हाईकोर्ट
(c) केरल हाईकोर्ट
(d) कर्नाटक हाईकोर्ट
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 10 अगस्त, 2016 को भारत के राजपत्र में विधि और न्यायमंत्रालय (न्याय विभाग) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार न्यायमूर्ति मंजुला चेल्लूर को बॉम्बे हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया।
  • वह 24 अगस्त से या उससे पहले अपना कार्यभार ग्रहण करेंगी।
  • वह बॉम्बे हाईकोर्ट (उच्च न्यायालय) की दूसरी महिला मुख्य न्यायाधीश होंगी।
  • न्यायमूर्ति मंजुला चेल्लूर सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश डीएच वाघेला का स्थान ग्रहण करेंगी।
  • उल्लेखनीय है कि इस नियुक्ति से पूर्व वह कलकत्ता हाइकोर्ट की वर्ष 2014 में प्रथम महिला न्यायाधीश बनी थीं।
  • इन्होंने वर्ष, 1978 में कर्नाटक के वेलारी से अपना कैरियर एक वकील के रूप में प्रारंभ किया था तथा फरवरी, 2000 में कर्नाटक हाईकोर्ट की पहली महिला न्यायाधीश नियुक्त हुई थीं।
  • उल्लेखनीय है कि इनसे पूर्व वर्ष, 1994 में सुजाता मनोहर बॉम्बे हाईकोर्ट की पहली महिला न्यायाधीश नियुक्त की गयी थीं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://doj.gov.in/sites/default/files/Transfer%20of%20Justice%20Manjula%20Chellur,%20CJ%20Calcutta%20to%20Bombay%20HC.pdf
http://navbharattimes.indiatimes.com/metro/mumbai/other-news/ms-chellur-chief-justice-of-the-bombay-high-court-has/articleshow/53656817.cms
http://hindi.oneindia.com/news/mumbai/after-22-years-female-chief-justice-in-bombay-high-court-382849.html