भौगोलिक सूचना प्रणाली एप्लीकेशन ‘ग्राम मानचित्र’

प्रश्न – भौगोलिक सूचना प्रणाली एप्लीकेशन ‘ग्राम मानचित्र’ किसके द्वारा लांच किया गया है?
(a) भारतीय सर्वेक्षण विभाग
(b) पंचायती राज मंत्रालय
(c) कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
(d) ग्रामीण विकास मंत्रालय
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –

  • ग्राम-मानचित्र पर एम-एक्शन सॉफ्ट एप्लीकेशन का उपयोग करके जियो-टैग की गई संपत्तियां उपलब्ध हैं‚ जिससे ग्राम पंचायतों में विभिन्न विकास कार्यों की प्लानिंग को विस्तार दिया जा सकता है।
  • वित्त आयोग निधि के तहत निर्मित संपत्तियों को पंचायतों द्वारा संपत्तियों की तस्वीरों के साथ जियो-टैग किया जाता है।

लेखक -विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1982637