एक्सेसिबिलिटी विडगेट

प्रश्न – 3 दिसंबर‚ 2023 को किस प्लेटफॉर्म पर एक्सेसिबिलिटी विडगेट लांच किया गया है?
(a) सुगम
(b) आईजीओटी कर्मयोगी
(c) आईएनसीटीडब्ल्यू
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –

  • आईजीओटी का एक्सेसिबिलिटी विडगेट न केवल दिव्यांग शिक्षार्थियों को नेविगेट करने और सामग्री के साथ निर्बाध रूप से जुड़ने के लिए सशक्ति बनाना चाहता है‚ अपितु सभी के लिए एक समावेशी और न्यायसंगत सीखने का अनुभव बनाने हेतु प्लेटफॉर्म की प्रतिबद्धता को भी प्रदर्शित करता है।
  • आईजीओटी कर्मयोगी सरकारी अधिकारियों को उनकी क्षमता निर्माण यात्रा में मार्गदर्शन करने हेतु एक व्यापक ऑनलाइन शिक्षण पोर्टल है।
  • यह पोर्टल ऑनलाइन शिक्षण‚ योग्यता प्रबंधन‚ कॅरियर प्रबंधन‚ चर्चा कार्यक्रम और नेटवर्किंग हेतु छह कार्यात्मक केंद्रों को जोड़ता है।
  • सरकारी क्षेत्र के 27 लाख से अधिक शिक्षार्थी मौजूदा समय में 818 पाठ्यक्रमों तक पहुंच के साथ आईजीओटी प्लेटफॉर्म पर पंजीकृत हैं।

लेखक -विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1982822