भार उत्पादन संतुलन रिपोर्ट, 2018-19

प्रश्न-केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (CEA) द्वारा हालिया जारी भार उत्पादन संतुलन रिपोर्ट (LGBR) 2018-19 के अनुसार देश में ऊर्जा अधिशेष (Energy Surplus) कितना रहने की संभावना है?
(a) 4.6 प्रतिशत
(b) 4.8 प्रतिशत
(c) 5.0 प्रतिशत
(d) 5.2 प्रतिशत
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • जुलाई के अंतिम सप्ताह में केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (CEA) ने अपना वार्षिक प्रकाशन ‘भारत उत्पादन संतुलन रिपोर्ट, (LGBR) 2018-19’ जारी किया।
  • इस रिपोर्ट के अनुसार भारत में ऊर्जा अधिशेष 4.6 प्रतिशत रहने की संभावना है।
  • जबकि पीक (Peak) अधिशेष 2.5 प्रतिशत संभावित है।
  • ध्यातव्य है कि वर्ष 2017-18 में पीक पॉवर डिफिशिट 2.1 प्रतिशत तथा समग्र विद्युत (Electricity) घाटा (डिफिशिट) 0.7 प्रतिशत था।
  • भारत एक बिजली (Power) अधिशेष राज्य है क्योंकि इसकी संस्थापित उत्पादन क्षमता लगभग 344GW है, जबकि पीक (शीर्ष) मांग 170GW से अधिक नहीं है।

संबंधित लिंक…
http://www.cea.nic.in/reports/annual/lgbr/lgbr-2018.pdf
https://www.business-standard.com/article/current-affairs/india-to-become-power-surplus-nation-in-fy19-central-electricity-authority-118080500157_1.html