भारत-श्रीलंका वर्चुअल द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन, 2020

प्रश्न-हाल ही में भारत-श्रीलंका वर्चुअल द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन कब आयोजित हुआ?
(a) 25 सितंबर, 2020
(b) 24 सितंबर, 2020
(c) 26 सितंबर, 2020
(d) 20 सितंबर, 2020
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 26 सितंबर, 2020 को भारत की मेजबानी में ‘भारत-श्रीलंका वर्चुअल द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन-2020’ आयोजित हुआ।
  • यह सम्मेलन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किसी भी पड़ोसी देश के साथ ऐसी पहली आभासी वार्ता है।
  • साथ ही 9 अगस्त, 2020 को प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद किसी दूसरे देश के नेता के साथ प्रधानमंत्री महिंद्रा राजपक्षे की पहली राजनयिक वार्ता है।
  • सम्मेलन में दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों के संदर्भ में चर्चा की।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.hindustantimes.com/india-news/india-sri-lanka-to-hold-virtual-bilateral-summit-on-september-26/story-ggqmh9TZYuAvpnzLQHZnUK.html

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1659357

https://www.mea.gov.in/Speeches-Statements.htm?dtl/33061/Opening+remarks+in+the+Special+Media+Briefing+on+the+IndiaSri+Lanka+Virtual+Bilateral+Summit