भारत व जापान में समझौता

Cabinet approves signing of the Memorandum of Cooperation between India and Japan on establishing a Liquid, Flexible and Global LNG Market

प्रश्न-विश्व में एलएनजी (प्राकृतिक गैस) का सबसे बड़ा आयातकर्त्ता देश कौन है?
(a) चीन
(b) जापान
(c) भारत
(d) फ्रांस
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 11 अक्टूबर, 2017 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और जापान के बीच तरल, लचीला और वैश्विक एलएनजी बाजार स्थापित करने हेतु सहयोग ज्ञापन (एमओसी) पर हस्ताक्षर किए जाने को मंजूरी प्रदान की।
  • इस सहयोग ज्ञापन से दोनों देशों के बीच ऊर्जा क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा मिलेगा।
  • इसके माध्यम से हमारी ऊर्जा सुरक्षा सुदृढ़ होगी और उपभोक्ताओं हेतु कहीं अधिक प्रतिस्पर्धी मूल्यों का मार्ग प्रशस्त होगा।
  • इस सहयोग ज्ञापन से एलएनजी संविदाओं, गंतव्य प्रतिबंध खंड की समाप्ति में सहयोग की सुविधा के साथ-साथ विश्वसनीय एलएनजी स्पॉट मूल्य सूचकांक की स्थापना की संभावनाओं का पता चल सकेगा जिससे एलएनजी मांग और आपूर्ति की स्थिति दौरान परिलक्षित हो सकेगी।
  • जापान विश्व में एलएनजी का सबसे बड़ा आयातकर्त्ता देश है।
  • एलएनजी आयातकर्त्ता देशों में भारत का स्थान चौथा है।
  • ज्ञातव्य है कि जनवरी 2016 में हस्ताक्षरित भारत-जापान ऊर्जा भागीदारी पहल के तहत दोनों पक्षों ने सुचारू रूप से कार्य करने वाले ऊर्जा बाजार को बढ़ावा देने हेतु साथ मिलकर काम करने का संकल्प किया था तथा गंतव्य प्रतिबंध खंड में छूट को समाप्त करने तथा पारदर्शी एवं विविधिकृत, तरलीकृत, प्राकृतिक गैस (एलएनजी), बाजार के संवर्द्धन की पुष्टि की थी।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=67613
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=171622
http://economictimes.indiatimes.com/industry/energy/oil-gas/cabinet-clears-pact-with-japan-for-setting-up-flexible-lng-market/articleshow/61041494.cms
http://www.thehindubusinessline.com/news/world/india-to-sign-pact-with-japan-for-setting-up-flexible-lng-market/article9901389.ece