भारतीय क्रिकेटर द्वारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा

Ashish-Nehra

प्रश्न-12 अक्टूबर, 2017 को किस भारतीय क्रिकेटर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी?
(a) आशीष नेहरा
(b) भुवनेश्वर कुमार
(c) एम.एस. धौनी
(d) रोहित शर्मा
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 12 अक्टूबर, 2017 को भारतीय गेंदबाज अशीष नेहरा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की आधिकारिक रूप से घोषणा कर दी।
  • वह 1 नवंबर, 2017 को दिल्ली में न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेले जाने वाले ट्वेंटी-20 मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।
  • भारत के लिए नेहरा ने अभी तक 17 टेस्ट, 120 वनडे और 26 ट्वेंटी-20 मैच खेले हैं।
  • नेहरा ने टेस्ट में 44, वनडे में 157 तथा ट्वेंटी-20 में 34 विकेट लिए हैं।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/sport/cricket/new-zealand-tour-of-india-india-vs-new-zealand-t20-international-series-ashish-nehra-announces-retirement-will-sign-off-in-delhi/article19845109.ece
http://www.espncricinfo.com/india/content/player/31820.html