भारत व जापान के मध्य समझौता

Cabinet apprised of MoU between India and Japan for collaborative research in the field of silkworm and silk industries

प्रश्न-11 नवंबर, 2016 को भारत और जापान के मध्य किस क्षेत्र में सहयोग आधारित अनुसंधान हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया था?
(a) कृषि
(b) रेलवे
(c) रेशम कीट और रेशम उद्योग
(d) आपदा प्रबंधन
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 12 सितंबर, 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में केंद्रीय मंत्रिमंडल को भारत और जापान के मध्य रेशम कीट और रेशम उद्योग के क्षेत्र में सहयोग आधारित अनुसंधान हेतु समझौता ज्ञापन के विषय में जानकारी प्रदान की गई।
  • केंद्रीय रेशम बोर्ड (CSB) भारत और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रो-बॉयोलॉजिकल साइंसेस (NIAS) जापान के मध्य 11 नवंबर, 2016 को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया था।
  • यह समझौता भारतीय कटिबंधीय क्षेत्र की स्थितियों के लिए उपयुक्त रेशम कीट के प्रोलीफिक बीवोल्टाइन हाइब्रिड विकसित करने हेतु एक सहयोग आधारित अनुसंधान को प्रारंभ करने के संदर्भ में हुआ था।
  • इस समझौता ज्ञापन की प्रकृति वैज्ञानिक और प्रौद्योगिकीय है।
  • इस समझौते से प्रोलीफिक हाइब्रिड रेशम कीट विकसित करने में मदद मिलेगी, जिससे निर्माण क्षमता में सुधार के साथ-साथ भारतीय रेशम उद्योग की गुणवत्ता में वृद्धि तथा रेशम और रेशम उत्पादों के निर्यात में भी वृद्धि होगी।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=170698
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=67063