अमेरिकी एजेंसी और एएआई में समझौता

USTDA signs MoU with AAI to develop Kolkata, Lucknow airports

प्रश्न-हाल ही में अमेरिका की व्यापार एवं विकास एजेंसी (USTDA) ने किन हवाई अड्डों की संचालन क्षमता विकसित करने हेतु भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण के साथ आपसी सहमति के ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया?
(a) मद्रास, दिल्ली
(b) अमृतसर, लखनऊ
(c) कोलकाता, लखनऊ
(d) कोलकाता, वाराणसी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 13 सितंबर, 2017 को अमेरिका की व्यापार एवं विकास एजेंसी (USTDA) ने कोलकाता और लखनऊ हवाई अड्डों की संचालन क्षमता विकसित करने हेतु भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण के साथ आपसी सहमति के ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया।
  • यह समझौता इन हवाई अड्डों की 20 वर्ष की मास्टर योजना को समर्थन देने के लिए किया गया है।
  • भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (AAI) ने इन हवाई अड्डों की मास्टर योजना हेतु सिनसिनाटी स्थित लैंडम एंड ब्रॉन (L&B) का चयन किया है।
  • यह कंपनी एएआई के नेटवर्क में आने वाले हवाई अड्डों में उनके विकास के वहनीय और पर्यावरण अनुकूल तौर तरीके शामिल करेगी।
  • अमेरिका-भारत विमानन सहयोग कार्यक्रम के तहत अमेरिका की व्यापार एवं विकास एजेंसी इस प्रकार की अनेक गतिविधियों को समर्थन प्रदान कर रही है।
  • भारत का नागरिक उड्डयन क्षेत्र वर्ष 2020 तक विश्व का तीसरा सबसे बड़ा बाजार होगा और वर्ष 2030 तक संभवतः यह विश्व का सबसे बड़ा उड्डयन बाजार होगा।

संबंधित लिंक
http://www.thehindubusinessline.com/economy/logistics/ustda-signs-mou-with-aai-to-develop-kolkata-lucknow-airports/article9856942.ece
https://aai.aero/sites/default/files/PC-140917.pdf