भारत विश्व का सबसे बड़ा व्यवसाय प्रसंस्करण प्रबंधन केंद्र

प्रश्न-भारतीय व्यापार प्रसंस्करण प्रबंधन उद्योग का वैश्विक व्यापार प्रसंस्करण प्रबंधन में कितना हिस्सा है?
(a) 37%
(b) 35%
(c) 32%
(d) 30%
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • भारतीय उद्योग निकाय नैसकॉम (Nasscom) के अनुसार भारत विश्व का सबसे बड़े व्यवसाय प्रसंस्करण प्रबंधन (BPM) केंद्र है।
  • भारतीय व्यवसाय प्रसंस्करण प्रबंधन उद्योग का राजस्व 32.5 बिलियन डॉलर है।
  • इस उद्योग में 1.2 मिलियन लोग कार्यरत हैं।
  • वैश्विक व्यवसाय प्रसंस्करण प्रबंधन में भारतीय व्यवसाय प्रसंस्करण प्रबंधन उद्योग का हिस्सा 37 प्रतिशत है।
  • वर्ष 2018 में भारतीय व्यापार प्रसंस्करण प्रबंधन उद्योग के 154 बिलियन डॉलर से बढ़कर 167 बिलियन डॉलर हो जाने के अनुमान है।

लेखक-नीरज ओझा

संबंधित लिंक…
https://www.moneycontrol.com/news/india/india-continues-to-be-worlds-largest-bpm-base-generated-32-5-bn-revenue-nasscom-3014711.html