आईआरडीएआई पैनल का गठन

IRDAI panel to study feasibility of paying claims in instalments

प्रश्न-किश्तों में दावों का भुगतान करने की व्यवहार्यता की जांच के लिए भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) द्वारा निम्नलिखित में से किसकी अध्यक्षता में एक पैनल का गठन किया गया है?
(a) सुरेश माथुर
(b) टी.एस.विजयन
(c) सुबोध अग्रवाल
(d) अनूप बाघवान
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • अक्टूबर, 2018 में भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने सुरेश माथुर, ईडी (स्वास्थ्य), आईआरडीएआई की अध्यक्षता में एक पैनल का गठन किया।
  • यह पैनल एकमुश्त भुगतान के मुकाबले किश्तों में दावों के भुगतान के लिए सामान्य और स्वास्थ्य बीमा कंपनियों के प्रस्ताव की व्यवहार्यता की जांच करेगा। यह सामान्य दुर्घटना और लाभ-आधारित स्वास्थ्य बीमा दावों के निपटारे को देखेगा।
  • किश्तों में दावा लाभों के निपटारे की यह प्रक्रिया लाभार्थियों या दावेदारों को प्री-निर्धारित किश्तों की शृंखला में भुगतान प्राप्त करने में सक्षम बनाएगी।
  • अन्य संबंधित तथ्य
  • आर.एन.मल्होत्रा समिति की रिपोर्ट की सिफरिशों का अनुसरण करते हुए 1999 में बीमा उद्योग का विनियम और विकास करने के लिए एक स्वायत्त निकाय के रूप में बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDA) का गठन किया गया था।




  • आईआरडीए का निगमन एक सांविधिक निकास के रूप में अप्रैल 2000 में किया गया था।
  • आईआरडीए का मुख्य उद्देश्य बीमा बाजार की वित्तीय सुरक्षा को सुनिश्चित करते हुए संवर्धित ग्राहक विकल्प और निम्नतर प्रीमियमों के माध्यम से ग्राहक संतुष्टि में वृद्धि करने के लिए प्रतिस्पर्धा में बढ़ोत्तरी करना है।
  • इसमें एक अध्यक्ष सहित 10 सदस्य होते हैं। इसका मुख्यालय हैदराबाद में है। सुभाष चंद्र खुंतिया इसके वर्तमान अध्यक्ष हैं।

लेखक – प्रकाश चन्द्र पाण्डेय

संबंधित लिंक…
https://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/irdai-panel-to-study-feasibility-of-paying-claims-in-instalments/article25228956.ece
https://insuremile.in/irdai-panel-to-study-feasibility-of-paying-claims-in-instalments-the-hindu-business-line-15th-october-2018/