भारत-रूसी संघ में समझौता

प्रश्नहाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल को भारत और रूस के बीच किस तिथि को हस्ताक्षरित समझौताज्ञापन और एक सहयोग ज्ञापन के विषय में जानकारी प्रदान की गई?
(a)  4 अगस्त, 2018
(b) 24 सितंबर, 2018
(c)  26 सितंबर, 2018
(d) 5 अक्टूबर, 2018
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • v  1 नवंबर, 2018 को केंद्रीय मंत्रिमंडल को भारत और रूस के बीच 5 अक्टूबर, 2018 को हस्ताक्षरित समझौता-ज्ञापन और एक सहयोग ज्ञापन (Memorandum of Cooperation) के विषय में जानकारी प्रदान की गई।





  1. परिवहन शिक्षा में सहयोग विकसित करने हेतु रूसी संघ के परिवहन मंत्रालय के साथ समझौता-ज्ञापन।
  2. रेलवे के क्षेत्र में तकनीकी सहयोग पर संयुक्त द स्टॉक कंपनी ‘रूसी रेलवे’ के साथ सहयोग ज्ञापन।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
http://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1551493