भारत-मेसीडोनिया समझौता

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा किस क्षेत्र में सहयोग हेतु भारत और मेसीडोनिया के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर को मंजूरी प्रदान की गई?
(a) इलेक्ट्रॉनिक्स
(b) आर्थिक एवं व्यापार
(c) स्वास्थ्य
(d) सूचना प्रौद्योगिकी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 28 फरवरी, 2018 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में सहयोग हेतु भारत और मेसीडोनिया के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर को मंजूरी प्रदान की गई।
  • इस समझौता ज्ञापन में सहयोग के निम्नलिखित क्षेत्र शामिल हैं-
    1. स्वास्थ्य में क्षमता निर्माण और मानव संसाधन में अल्पावधि प्रशिक्षण।
    2. डॉक्टरों, अधिकारियों, स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े अन्य पेशेवरों और विशेषज्ञों का आदान-प्रदान और प्रशिक्षण।
    3. मानव संसाधन विकास में सहायता और स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं की स्थापना।
    4. आपसी सहमति से निर्धारित सहयोग का कोई अन्य क्षेत्र।
  • सहयोग के विवरणों के अधिक विस्तार और समझौता ज्ञापन के कार्यान्वयन का निरीक्षण करने हेतु एक कार्य दल की स्थापना की जाएगी।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=70928
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=176865
http://www.publicnow.com/view/F7EF7F5847785EB7B4BE0A2890269BC940020FC8?2018-02-28-15:30:17+00:00-xxx6322