भारत में पहली बार माइक्रो बिजनेस क्रेडिट कार्ड लांच किया गया

प्रश्न- 11 फरवरी, 2015 को किस राज्य के/की मुख्यमंत्री ने माइक्रो बिजनेस क्रेडिट कार्ड राज्य में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (MSME Sector) को प्रोत्साहन देने हेतु लांच किया?
(a) प. बंगाल (b) गुजरात
(c) उत्तर प्रदेश (d) महाराष्ट्र
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 11 फरवरी, 2015 को प. बंगाल की मुख्यमंत्री सुश्री ममता बनर्जी ने राज्य सचिवालय से राज्य में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को बढ़ावा देने हेतु माइक्रो बिजनेस क्रेडिट कार्ड लांच किया।
  • यह क्रेडिट कार्ड भारत में अपनी तरह का पहला क्रेडिट कार्ड है जिससे राज्य के लघु एवं मध्यम उद्यमियों को व्यापार में सुविधा होगी।
  • इस कार्ड द्वारा लघु एवं मध्यम उद्यमी बिना ऋणाधार (Collateral Security) के कैश क्रेडिट या 5 लाख रुपये तक ऋण प्राप्त करने में समर्थ होंगे।
  • भारतीय स्टेट बैंक ने पश्चिम बंगाल सरकार को इस उपक्रम को प्रारंभ करने के लिए समर्थन प्रदान किया है।
  • सुश्री बनर्जी ने कहा कि इस उद्देश्य हेतु 200 करोड़ रुपये का एक कोष निर्मित किया गया है और सरलीकृत निकासी प्रक्रिया तैयार की गयी है।
  • ध्यातव्य है कि पश्चिम बंगाल सरकार ने पिछले तीन वर्ष में 65 लाख किसानों में किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किया।
  • उल्लेखनीय है कि शुभारंभ के अवसर पर बिजनेस कार्ड उन किसानों को भी प्रदान किया गया जो अपना स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ करना चाहते हैं।
  • निकासी प्रक्रिया में तेजी लाने के लिये वर्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल और अन्य स्थानों पर निकासी और सरलीकरण केंद्र शुरु किये जायेंगे।

संबंधित लिंक भी देखे…
http://aitcofficial.org/aitc/first-time-in-india-wb-govt-launches-micro-business-credit-card
http://www.empcom.gov.in/WriteReadData/UserFiles/file/west%20bengalEnglish.pdf
http://www.outlookindia.com/news/article/Mamata-Launches-Micro-Business-Credit-Card-to-Boost-MSMEs/881104