भारत में इलेक्ट्रिक वाहन संबंधी रिपोर्ट

प्रश्न-हाल ही में नीति आयोग तथा रॉकी माउंटेन इंस्टीट्यूट इंडिया द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2030 तक भारत के इलेक्ट्रिक वाहन वित्तपोषण उद्योग का आकार कितना होगा?
(a) 10 लाख करोड़
(b) 3.7 लाख करोड़
(c) 5 लाख करोड़
(d) 8 लाख करोड़
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य

  • 9 मार्च‚ 2021 को नीति आयोग और रॉकी माउंटेन इंस्टीट्यूट इंडिया के द्वारा भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों हेतु वित्तपोषण पर एक नई रिपोर्ट जारी की गई।
  • इस रिपोर्ट का नाम ‘मोबिलाइजिंग इलेक्ट्रिक व्हीकल फाइनेंसिंग इन इंडिया’ है।
  • रिपोर्ट के मुताबिक भारत में वर्ष 2030 तक इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग का आकार लगभग 3.7 लाख करोड़ होगा‚ अर्थात वर्तमान आकार से 80 प्रतिशत अधिक होगा।
  • हालांकि रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में उपभोक्तताओं को उच्च ब्याज दर‚ बीमा की उच्च दरें और मूल्य के अनुपात में कम ऋण जैसी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
  • इन चुनौतियों से निपटने के लिए रिपोर्ट में 10 समाधानों की एक टूल किट की पहचान की गई है‚ जो वित्तीय संस्थान जैसे बैंक और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के साथ उद्योग और सरकार द्वारा आवश्यक पूंजी को उत्प्रेरित करने के लिए उपयोग में ला सकते हैं।
  • जिन 10 समाधानों की सिफारिश की गई है‚ उनमें वित्तीय उपाय के लिए प्राथमिक क्षेत्र में कर्ज और ब्याज संबंधी सहायता शामिल की गई है।
  • वर्तमान में नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत हैं।

लेखक-अभय कुमार पांडेय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://beeindia.gov.in/content/e-mobility

https://www.freepressjournal.in/business/electric-vehicle-financing-industry-to-be-worth-rs-37-lakh-crore-by-2030-report

https://timesofindia.indiatimes.com/auto/news/electric-vehicle-financing-industry-to-be-worth-rs-3-7-lakh-crore-by-2030-report/articleshow/81424862.cms#:~:text=%22India’s%20electric%20vehicle%20(EV),today%2C%22%20the%20report%20said.

https://economictimes.indiatimes.com/industry/auto/auto-news/electric-vehicle-financing-industry-to-be-worth-rs-3-7-lakh-crore-by-2030-report/articleshow/81416190.cms