भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज‚ 2021

प्रश्न-5 फरवरी‚ 2021 से 8 मार्च‚ 2021 के मध्य भारत-इंग्लैंड के मध्य 4 टेस्ट मैचों की सीरीज भारत में संपन्न हुई। इस सीरीज के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) भारत ने यह सीरीज-3-1 के अंतर से जीती है।
(b) सीरीज का पहला मैच एम.ए.चिदंबरम स्टेडियम‚ चेन्नई में खेला गया जिसे भारत ने 227 रनों से जीता।
(c) इस सीरीज में 32 विकेट लेने वाले रविचंद्रन अश्विन को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
(d) अश्विन ने तीसरे टेस्ट में जोफ्रा आर्चर को आउट करने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट पूरे किए।
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य

  • 5 फरवरी‚ 2021 से 8 मार्च‚ 2021 के मध्य भारत-इंग्लैंड के मध्य 4 टेस्ट मैचों की सीरीज भारत में संपन्न हुई।
  • भारत ने 4 टेस्ट मैचों की सीरीज 3-1 के अंतर से जीत ली है। इस जीत पर भारत को एंथोनी डी मेलो ट्रॉफी प्रदान की गई।
  • यह भारत की घरेलू सरजमीं पर 13 वीं टेस्ट सीरीज जीत है।
  • सीरीज के चौथे और अंतिम मैच में 101 रन बनाने वाले भारतीय विकेट कीपर ऋषभ पंत को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
  • इस सीरीज में 32 विकेट लेने वाले और 189 रन बनाने वाले भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुने गए।
  • सीरीज का पहला मैच एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम‚ चेन्नई में खेला गया‚ जिसे इंग्लैंड ने 227 रनों से जीत लिया।
  • दूसरा मैच भी इसी स्टेडियम भी खेला गया जिसे भारत ने 317 रनों से जीता।
  • तीसरा टेस्ट मैच अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया‚ जिसे भारत ने 2 दिन के भीतर ही 10 विकेट से जीत लिया।
  • इस सीरीज को जीतने के साथ ही भारत पहली बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गया।
  • टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से इंग्लैंड में 18 से 22 जून तक साउथम्पटन में होगा।
  • अश्विन ने तीसरे टेस्ट मैच में जोफ्रा आर्चर को आउट करने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट पूरे किए‚ और वह भारत की तरफ से यह उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं।
  • विराट कोहली का बतौर कप्तान यह 23वीं टेस्ट जीत है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.cricbuzz.com/cricket-series/3362/england-tour-of-india-2021/stats

https://www.bcci.tv/events/22455/india-v-england-2021/match/22459/4th-test