भारत-मालदीव में समझौता

india and maldiv mou approved by cabinet
प्रश्न-3 जुलाई, 2019 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और मालदीव के बीच किन दो क्षेत्रों में सहयोग पर हस्ताक्षरित समझौता-ज्ञापन को पूर्वव्यापी मंजूरी प्रदान की?
(a) कृषि और पर्यटन
(b) नौवहन
(c) स्वास्थ्य और कृषि
(d) नौवहन और सूचना प्रौद्योगिकी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 3 जुलाई, 2019 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत सरकार और मालदीव गणराज्य की सरकार के बीच स्वास्थ्य के क्षेत्र में सहयोग पर हस्ताक्षरित समझौता-ज्ञापन की पूर्वव्यापी मंजूरी प्रदान की गई।
  • यह समझौता-ज्ञापन 8 जून, 2019 को हस्ताक्षरित हुआ था।
  • इस समझौता-ज्ञापन के तहत सहयोग के क्षेत्रों में चिकित्सकों, अधिकारियों, अन्य स्वास्थ्य पेशेवरों और विशेषज्ञों का आदान-प्रदान एवं प्रशिक्षण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनुसंधान विकास, दवाओं और चिकित्सा उत्पादों का विनियमन के साथ ही इससे जुड़ी सूचनाओं का आदान-प्रदान, संचारी और गैर-संचारी रोग, ई-स्वास्थ्य एवं टेलीमेडिसिन तथा सहयोग के किसी अन्य क्षेत्र में पारस्परिक रूप से निर्णय लिया जाना शामिल है।
  • समझौता-ज्ञापन के कार्यान्वयन के निगरानी हेतु एक कार्यदल का गठन किया जाएगा।
  • 3 जुलाई को ही नौवहन के क्षेत्र में भी भारत व मालदीव के बीच समझौता-ज्ञापन को मंजूरी दी गई।
  • यह समझौता-ज्ञापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मालदीव की यात्रा के दौरान 8 जून, 2019 को हस्ताक्षरित हुआ था।
  • इस समझौता-ज्ञापन का उद्देश्य दोनों देशों के बीच समुद्री मार्ग से यात्री सेवा और माल ढुलाई सेवा को बढ़ावा देना है।
  • समझौते के तहत दोनों देशों के बीच समुद्री मार्ग से फेरी सेवाओं के माध्यम से कोच्चि को मालदीव के माले और कुलधुफुशी से जोड़ा जाएगा।
  • उल्लेखनीय है कि मालदीव के विकास में भारत एक प्रमुख भागीदार और उसने मालदीव में कई प्रमुख संस्थानों की स्थापना की है।
  • वर्तमान में भारत ने व्यापार के लिए मालदीव को दीर्घकालिक और रिवोल्विंग ऋण सहित 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर की स्टैंड-बाय (Stand-by) ऋण सुविधा प्रदान की है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=191141

https://www.business-standard.com/article/news-ani/cabinet-approves-mou-signed-between-india-and-maldives-for-ferry-services-119070301020_1.html