भारत-ब्रिटेन के मध्य कानूनी पेशेवरों के आदान-प्रदान के लिये समझौता

प्रश्न-हाल ही में भारत ने किस देश से कानूनी पेशेवरों के आदान-प्रदान की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने एवं कानूनी मामलों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किया हैं?
(a) रूस
(b) ब्रिटेन
(c) जापान
(d) दक्षिण कोरिया
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • भारत के कानून और न्याय तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद 6-10 जुलाई 2018 तक यूनाइटेड किंगडम के दौरे पर रहे।
  • रविशंकर प्रसाद ने यूके के न्याय सचिव डेविड गौके के साथ कानूनी पेशेवरों से संबंधित द्विपक्षीय सहयोग में सुधार के लिये समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
  • भारत-ब्रिटेन के मध्य प्रचलित कानूनी प्रावधान के अनुसार पारस्परिकता के आधार पर कानूनी पेशेवरों के आदान-प्रदान में सुधार की चर्चा की, जिससे देशों में न्यायिक व कानूनी पेशेवरों के बीच अधिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक ढ़ाचा तैयार किया जा सकेगा।
  • समझौतें में ऐसे विनिमय को सक्षम करने के लिए एक संयुक्त सलाहकार समिति की स्थापना का भी प्रावधान हैं।
  • यह समझौता कानूनी पेशेवरों, सरकारी कार्यकर्ताओं, उनके प्रशिक्षण, विभिन्न अदालतों और ट्रिब्यूनल से पहले विवादों के समाधान के लिए प्रभावी कानूनी सहायता तंत्र द्वारा अनुभव के आदान-प्रदान के क्षेत्र में चिंताओं और आवश्यकताओं का ख्याल रखता है।

लेखक अश्वनी सिंह

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=180506
https://www.gov.uk/government/news/new-uk-india-mou-strengthens-legal-cooperation