भारत-बांग्ला सीमा सम्मेलन

प्रश्न-हाल ही में भारत-बांग्ला सीमा सम्मेलन किस राज्य में आयोजित हुआ?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) मिजोरम
(c) त्रिपुरा
(d) सिक्किम
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 27 सितंबर, 2018 को भारत और बांग्लादेश के बीच आइजोल, मिजोरम में एक संयुक्त सीमा सम्मेलन आयोजित किया गया।
  • इस सम्मेलन में दोनों देशों के प्रतिनिधियों ने मिजोरम के साथ दोनों देशों के बीच सीमा सहित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।



  • इस सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व भारत के सर्वे निदेशक संजय कुमार ने किया।
  • बांग्लादेश के प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व बांग्लादेश के सर्वेक्षक जनरल, ब्रिगेडियर जाकिर अहमद ने किया।

[विजय प्रताप सिंह ]

संबंधित लिंक…
http://www.ptinews.com/news/10071853_Indo-Bangla-border-conference-held-in-Mizoram.html
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/indo-bangla-border-conference-held-in-mizoram-118092700529_1.html