पुस्तक-‘रीसाइक्लिंग ऑफ इंड ऑफ लाइफ ऑटोमोबाइल्स विद स्पेशल फोकस ऑन इंडिया एंड डेवलपिंग नेशन’

प्रश्न- पुस्तक-‘रीसाइक्लिंग ऑफ इंड ऑफ लाइफ ऑटोमोबाइल्स-विद स्पेशल फोकस ऑन इंडिया एंड डेवलपिंग नेशन’ के लेखक कौन हैं?
(a) सी. समयामोर्थी
(b) पवन मुंजाल
(c) वेणु श्रीनिवासन
(d) एन.एस. मोहन राय
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 27 सितंबर, 2018 को सेलेरिज टेक्नोलॉजी (Celeris Technologies) के चेयरमैन सुमंत्रन (Sumantran) ने पुस्तक रीसाइक्लिंग ऑफ इंड ऑफ लाइफ ऑटोमोबाइल्स-विद स्पेशल फोकस ऑन इंडिया एंड डेवलपिंग नेशन’ को जारी किया।
  • इस पुस्तक के लेखक टीवीएस मोटर कंपनी के पूर्व प्रेसीडेंट और सेवानिवृत्त कैप्टन एन.एस. मोहन राय हैं।
  • इस पुस्तक को टीवीएस मोटर कंपनी द्वारा प्रायोजित किया गया है।




  • इस पुस्तक में विकसित देशों में ऑटोमोबाइल रिसाइक्लिंग सिस्टम का व्यापक विश्लेषण किया गया है और मौजूदा परिदृश्य में विकासशील देशों के साथ इसका विश्लेषण किया गया है।
  • इस पुस्तक में देश के लिए भविष्य का रोडमैप भी प्रस्तुत किया गया है।
  • उल्लेखनीय है कि वर्तमान में भारत दोपहिया वाहनों का विश्व में सबसे बड़ा निर्माता है और कारों के उत्पादन की दृष्टि से भी विश्व में चौथे स्थान पर है।

[विजय प्रताप सिंह ]

संबंधित लिंक…
https://www.thehindubusinessline.com/news/variety/book-on-automobile-recycling-systems-released/article25058491.ece