भारत-बांग्लादेश व्यापार फोरम की बैठक

India - Bangladesh Business forum meets in New Delhi
प्रश्न-4 अक्टूबर, 2019 को भारत-बांग्लादेश व्यापार फोरम की बैठक नई दिल्ली में आयोजित हुई। इस बैठक के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) इस बैठक में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना उपस्थित थी।
(b) इस बैठक में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भाग लिया।
(c) बैठक में स्टार्टअप बांग्लादेश तथा भारत की एचसीएल टेक्नोलॉजीज के बीच समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ।
(d) इसमें बांग्लादेश के विशेष आर्थिक क्षेत्र प्राधिकरण और अडानी पोर्ट एवं सेज के बीच समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ।
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 4 अक्टूबर, 2019 को भारत-बांग्लादेश व्यापार फोरम की बैठक नई दिल्ली में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग तथा रेल मंत्री पीयूष गोयल की उपस्थिति में आयोजित हुई।
  • इस बैठक ने भारतीय उद्योग प्रतिनिधियों और बांग्लादेश की सरकार तथा वहां के व्यापारिक प्रतिनिधियों के मध्य वार्ता हुई।
  • यह बैठक पूर्णतः द्विपक्षीय व्यापार और निवेश पर केंद्रित थी।
  • इस बैठक के दौरान स्टार्टअप बांग्लादेश तथा भारत की टेक महिंद्रा और बांग्लादेश के विशेष आर्थिक क्षेत्र प्राधिकरण और अडानी पोर्ट एवं सेज के बीच समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ।
  • दक्षिण एशिया में बांग्लादेश भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझीदार है।
  • वित्त वर्ष 2018-19 (अप्रैल-मार्च) की अवधि में भारत से बांग्लादेश को 9.21 अरब डॉलर का निर्यात किया गया जब कि आयात 1.22 अरब डॉलर का रहा।
  • भारत ने बांग्लादेश में सकल विदेशी प्रत्यक्ष निवेश वर्ष 2018 (दिसंबर, 2018 तक) में 570.11 मिलियन डॉलर राशि का किया।
  • भारतीय कंपनियों ने बांग्लादेश में दूरसंचार, फार्मा, एफएमसीजी और ऑटोमोबाइल क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर निवेश किया है।
  • वर्तमान समय में बांग्लादेश भारत का सबसे बड़ा विकास साझेदार है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=193614

https://www.taxmanagementindia.com/visitor/detail_rss_feed.asp?ID=22011