भारत-फिजी में समझौता

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल को भारत-फिजी के मध्य किस क्षेत्र में सहयोग विषय में हुए समझौता ज्ञापन के संबंध में जानकारी दी गई?
(a) सूचना प्रौद्योगिकी
(b) इलेक्ट्रॉनिक्स
(c) नवीकरणीय ऊर्जा
(d) सांस्कृतिक आदान-प्रदान
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 28 फरवरी, 2018 को केंद्रीय मंत्रिमंडल को भारत और फिजी के मध्य नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग के विषय में हुए समझौता ज्ञापन के संबंध में जानकारी दी गई।
  • यह समझौता ज्ञापन 24 मई, 2017 को सूवा, फिजी में हस्ताक्षरित हुआ था।
  • दोनों पक्षों का उद्देश्य पारस्परिक लाभ में समानता और पारस्परिक आदान-प्रदान के आधार पर नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा के मुद्दों पर द्विपक्षीय तकनीकी सहयोग को प्रोत्साहित करना और उसे बढ़ावा देने हेतु एक सहकारी संस्थागत संबंध के लिए आधार बनाना है।
  • इस समझौता ज्ञापन में एक संयुक्त कार्य समिति गठित करने का प्रावधान है जिससे सहयोग के क्षेत्रों से जुड़े मामलों की समीक्षा, उसकी निगरानी और उसके विषय में विचार-विमर्श किया जा सके।
  • इसमें दोनों पक्षों के मध्य विशेषज्ञ के आदान-प्रदान और सूचना की नेटवर्किंग का भी प्रावधान किया गया है।
  • इस समझौता ज्ञापन से दोनों देशों के मध्य द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=176887
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=70920
https://www.indiatoday.in/pti-feed/story/union-cabinet-takes-note-of-indo-fiji-mou-on-renewables-1179745-2018-02-28
http://www.indiaenvironmentportal.org.in/content/452293/cabinet-apprised-of-india-fiji-renewable-energy-pact/