भारत, प्रौद्योगिकी संचालन पर G2O ग्लोबल स्मार्ट सिटीज संगठन में शामिल

India joins G2O Global Smart Cities organization on technology operations

प्रश्न-प्रौद्योगिकी संचालन पर ‘G2O ग्लोबल स्मार्ट सिटिज संगठन’ है-
(a) विश्व के अग्रणी शहरी नेटवर्कों और प्रौद्योगिकी प्रशासन संगठनों (Technology Governance Organisations) का लीग जिसमें 20 देश शामिल हैं।
(b) 18 देशों का एक लीग
(c) 25 देशों का एक लीग
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • अक्टूबर, 2019 में भारत, प्रौद्योगिकी संचालन (Technology Governance) पर ‘G2O ग्लोबल स्मार्ट सिटीज संगठन’ में शामिल हुआ।

संगठनः

  • यह संगठन विश्व के अग्रणी शहरी नेटवर्कों और प्रौद्योगिकी प्रशासन संगठनों (Technology Governace Organisations) का एक लीग है।
  • जिसमें 15 देश शामिल हैं।
  • इसकी स्थापना जून, 2019 में जापान के ओसाका में आयोजित G2O शिखर सम्मेलन के दौरान की गई थी।
  • यह संगठन सार्वजनिक स्थलों में कनेक्टेड डिवाइसों के उपयोगार्थ वैश्विक मानदंड और नीति मानकों को स्थापित करने हेतु प्रयासरत है।
  • जिससे स्मार्ट सिटी प्रौद्योगिकियों के रिस्पॉन्सेबल (वहनीय) और नैतिक उपयोग को बढ़ावा दिया जा सके।
  • भारतीय परिप्रेक्ष्यः
  • भारत का संगठन में शामिल होना वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं में तेजी लाने के लिए एक महत्वपूर्ण पहला कदम है।
  • ध्यातव्य है कि स्मार्ट शहर की प्रौद्योगिकियां ट्रैफिक कम करने, अपराध से लड़ने, प्राकृतिक आपदा की स्थिति में बचाव को मजबूत करने तथा ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन कम करने में मददगार हो सकती है।
  • परंतु बिना समुचित संचालन के इन प्रौद्योगिकियों से निजता व सुरक्षा को जोखिम भी हो सकता है।
  • इसलिए भारत के स्मार्ट सिटीज परियोजनाओं हेतु ऐसे संगठनों/देशों के साथ तारतम्यता बैठाना एक महत्वपूर्ण पहल है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://economictimes.indiatimes.com/news/economy/infrastructure/india-joins-global-alliance-on-responsible-use-of-smart-city-technologies/articleshow/71535525.cms