भारत तथा अमेरिका के मध्य प्रथम समुद्रीय सुरक्षा वार्ता

U.S. and Indian Officials Meet for First Maritime Security Dialogue

प्रश्न-निम्नलिखित में से किस तिथि को भारत तथा संयुक्त राज्य अमेरिका के मध्य प्रथम समुद्रीय सुरक्षा वार्ता संपन्न हुई?
(a) 16 मई, 2016
(b)17 मई, 2016
(c) 12 अप्रैल, 2016
(d)12 मई, 2016
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 16 मई, 2016 को भारत तथा संयुक्त राज्य अमेरिका के मध्य प्रथम समुद्रीय सुरक्षा पर वार्ता (First Maritime Security Dialogue) का आयोजन किया गया।
  • वार्ता का आयोजन दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू भवन में किया गया।
  • वार्ता मुख्यतः सामरिक समुद्रीय सुरक्षा के मुद्दों जैसे एशिया-प्रशांत समुद्रीय चुनौती, सामुद्रिक सहयोग तथा बहुपक्षीय वचनबद्धता पर केंद्रित था।
  • समुद्री सुरक्षा वार्ता उन कई पहलों में से एक है, जो अप्रैल, 2016 में अमेरिका के रक्षा सचिव एश्टन कार्टर की भारत यात्रा के दौरान उनके तथा भारतीय समकक्ष मनोहर पर्रिकर के मध्य सहमति में निहित थे।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://newdelhi.usembassy.gov/pr051616.html
http://www.defense.gov/News/News-Releases/News-Release-View/Article/718589/india-united-states-joint-statement-on-the-visit-of-secretary-of-defense-carter
http://www.ptinews.com/news/7451639_India–US-hold-first-Maritime-Security-Dialogue-