भारत जल सप्ताह-2017

President of India inaugurates India water Week-2017

प्रश्न-10 अक्टूबर, 2017 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नई दिल्ली में भारत जल सप्ताह-2017 का शुभारंभ किया। भारत जल सप्ताह का थीम क्या है?
(a) सतत विकास के लिए जल एवं ऊर्जा
(b) समावेशी विकास के लिए जल एवं ऊर्जा
(c) स्वच्छ पर्यावरण के लिए जल एवं ऊर्जा
(d) हरित विकास के लिए जल एवं ऊर्जा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 10 अक्टूबर, 2017 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नई दिल्ली में भारत जल सप्ताह (India Water Week)-2017 का शुभारंभ किया।
  • भारत जल सप्ताह के पांचवे संस्करण की थीम-‘समावेशी विकास के लिए जल एवं ऊर्जा’ (Water and Energy for Inclusive Growth) है।
  • इस पांच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय आयोजन में 13 देशों के 1500 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।
  • इस आयोजन के तहत प्रमुख घटक इस प्रकार हैं-
    (i) जल, खाद्य एवं ऊर्जा सुरक्षा-सतत विकास के लिए अनिवार्य जरूरतें।
    (ii) समावेशी विकास के लिए जल।
    (iii) सतत ऊर्जा विकास-सर्वांगीण आर्थिक विकास की कुंजी।
    (iv) जल एवं समाज।
  • इस सम्मेलन के साथ सह-अवस्थित बिजनेस टू बिजनेस प्रदर्शनी ‘इंडिया वॉटर एक्सपो-2017’ का भी आयोजन 11-14 अक्टूबर, 2017 तक किया जाएगा।
  • इसके अलावा विश्व जल फोरम मार्च, 2018 में ब्राजील में आयोजित होने वाले आठवें विश्व जल फोरम पर एक प्रस्तुति देगा।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=171545
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=171555
http://indiawaterweek.in/