भारत-चिली के मध्य समझौता

प्रश्न-27अप्रैल‚ 2022 को वंâेद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और चिली के मध्य किस क्षेत्र में सहयोग हेतु समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी प्रदान की है?
(a) सूचना प्रौद्योगिकी
(b) रक्षा
(c) दिव्यांगता
(d) पारंपरिक चिकित्सा
उत्तर—(c)
संबंधित तथ्य

  • 27 अप्रैल‚ 2022 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत और चिली के मध्य दिव्यांगता के क्षेत्र में सहयोग हेतु समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने हेतु मंजूरी प्रदान की गई।
  • समझौता-ज्ञापन से संबंधित तथ्य
  • द्विपक्षीय समझौता- ज्ञापन दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग‚ भारत सरकार और चिली सरकार के मध्य दिव्यांगता के क्षेत्र में संयुक्त पहल के माध्यम से सहयोग को प्रोत्साहित करेगादिव्यांगता से जुड़ी नीति और सेवाएं प्रदान करने के बारे में जानकारी साझा करेंगे।
  • सूचना और ज्ञान के आदान-प्रदान करेंगे।
  • सहायक उपकरण संबंधी प्रौद्योगिकी में सहयोग करेंगे।
  • इसके तहत गतिविधियों के खर्च हेतु वित्त-पोषण दोनों सरकारों द्वारा मामले के आधार पर धन और उपलब्धता के आधार पर पारस्परिक रूप से तय किया जाएगा।
  • संयुक्त गतिविधियों के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्रा/आवास की लागत का वहन अतिथि देश करेगा।
  • बैठक आयोजित करने की लागत मेजबान देश द्वारा वहन की जाएगाी।
  • दोनों देशों के बीच राजनायिक संबंधो का 70वां वर्ष है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1820511