क्वार पनबिजली परियोजना

प्रश्न-क्वार पन बिजली परियोजना के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नही है?
(a) 27 अप्रैल‚ 2022 को आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने 540 मेगावॉट की क्वार पनबिजली परियोजना के निर्माण हेतु 4‚526.12 करोड़ रूपये के निवेश को मंजूरी प्रदान की।
(b) यह परियोजना जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में स्थित हैं।
(c) इस परियोजना का निर्माण चिनाब नदी पर किया जाएगा।
(d) परियोजना का क्रियान्वयन मेसर्स चिनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्‌स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जाएगा।
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य

  • 27 अप्रैल‚ 2022 को आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति 540 मेगावॉट की क्वार पन बिजली परियोजना के निर्माण के लिए 4‚526.12 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी प्रदान की गई।
  • क्वार पन बिजली परियोजना
  • जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में स्थित
  • निर्माण चिनाब नदी पर
  • परियोजना का क्रियान्वयन मेसर्स चिनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्‌स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा
  • 1975.54 मिलियन यूनिट बिजल का उत्पादन
  • मेसर्स चिनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्‌स प्राइवेट लिमिटेड (मेसर्स सीवीपीएल) एनएचपीसी और जेकेएसपीडीएस की संयुक्त उपक्रम कंपनी है।
  • इस संयुक्त उपक्रम कंपनी में दोनों कंपनियों के क्रमश: इक्विटी हिस्सेदारी 51 प्रतिशत और 49 प्रतिशत है।
  • केंद्र सरकार प्रौद्योगिकी‚ कर्मचारी और अन्य अवसरंचनाओं के लिए 69.80 करोड़ रुपये का अनुदान प्रदान करेगी।
  • केन्द्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर को प्रदत्त 655.08 करोड़ रुपये के अनुदान से जेकेएसपीडीएस कंपनी (49 प्रतिशत) मेसर्स सीवीपीएल में इक्विटी योगदान करेगी।
  • यह पन-बिजली परियोजना 54 माह की अवधि में पूरी होगी।
  • केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की सरकार परियोजना को लाभप्रद बनाने के लिए इस परियोजना के चालू हो जाने के बाद से 10 वर्षों तक जल उपयोग वसूली से छूट होगी‚ जीएसटी में राज्य की हिस्सेदारी (एसजीएसटी) का पुनर्भुगतान करेगी और क्रमवार ढंग से प्रतिवर्ष 2 प्रतिशत की दर से मुफ्त बिजली व्यवस्था करेगी।
  • केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर को परियोजना के चालू हो जाने के प्रथम वर्ष में 2 प्रतिशत मुफ्त बिजली की छूट प्राप्त होगी‚ उसके बाद प्रतिवर्ष 2 प्रतिशत की वृद्धि होगी तथा 6वें वर्ष यह दर 12 प्रतिशत हो जाएगी।
  • निर्माण गतिविधि से लगभग 2500 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार प्राप्त होगा।
  • केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर को लगभग 4548.59 करोड़ रूपये की मुफ्त बिजली तथा परियोजना के 40 वर्ष के जीवन चक्र के दौरान जल उपयोग शुल्क में 4‚941.46 करोड़ रूपये की छूट प्राप्त होगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1820532