भारत के प्रथम हरित हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइजर का शुभारंभ

प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजिए?
(i) 1 मार्च‚ 2024 को लार्सन एक टुब्रो (L & T) लिमिटेड ने गुजरात के हजीरा के ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट में अपना पहला स्वदेश निर्मित हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइजर का शुभारंभ किया है।
(ii) इस इलेक्ट्रोलाइजर की रेटेड बिजली क्षमता 1 मेगावॉट है‚ जिसे 2 मेगावॉट तक बढ़ाया जा सकता है। यह 200 Nm3/घंटा हाइड्रोजन का उत्पादन कर सकता है।
(iii) यह एक प्रेशराइज्ड एल्कलाइन इलेक्ट्रोलाइजर है‚ जो दो स्टैक और एक स्वदेशी रूप से निर्मित इलेक्ट्रोलाइजर प्रोसेसिंग यूनिट (EPU) ML-400 से सुसज्जित है।
निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) (i), (ii) और (iii)
(b) (i) और (ii)
(c) (i) और (iii)
(d) (ii) और (iii)
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

  • ध्यातव्य है कि 1 मेगावॉट (2 मेगावॉट तक विस्तार योग्य) की रेटेड बिजली क्षमता वाला यह इलेक्ट्रोलाइजर 200 NM3/घंटा का उत्पादन कर सकता है
  • यद्यपि इसमें दो स्टैक और एक इलेक्ट्रोलाइजर प्रोसेसिंग यूनिट (EPU) एमएल – 400 है‚ जो अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप भारत में विकसित और असेंबल किया गया है
  • उल्लेखनीय है कि एलएंडटी इलेक्ट्रोलाइजर्स लिमिटेड‚ एलएंडटी की एक नई निगमित इकाई‚ मैकफी एनर्जी‚ फ्रांस की तकनीक का उपयोग करके दबावयुक्त क्षारीय इलेक्ट्रोलाइजर के निर्माण पर केंद्रित है।

लेखक – नवनीत सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://energy.economictimes.indiatimes.com/news/renewable/lt-commissions-indias-first-indigenously-built-green-hydrogen-electrolyser-in-gujarat/108133691