ईरान का इलेजिंग उपग्रह पार्स – 1

प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजिए?
(i) 29 फरवरी‚ 2024 को रूस द्वारा ईरान के पार्स-1 अनुसंधान उपग्रह को लांच किया गया।
(ii) ईरान के पार्स-1 अनुसंधान उपग्रह को रूसी सोयुज-2.1 बी रॉकेट द्वारा प्रेक्षेपित किया गया।
(iii) पार्स-1 अनुसंधान उपग्रह पृथ्वी से 500 किमी. ऊंचाई से हाई-रिजॉल्यूशन की छवियां भेजने में सक्षम है।
निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) (i), (ii) और (iii)
(b) (i) और (ii)
(c) (i) और (iii)
(d) (ii) और (iii)
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

  • उल्लेखनीय है कि ईरान के उपग्रह के अतिरिक्त रूस द्वारा अपना एक मौसम उपग्रह तथा 17 छोटे अन्य उपग्रह भी प्रक्षेपित किए गए
  • ध्यातव्य है कि ईरान का यह उपग्रह कृषि क्षेत्र में उत्पादकता में सुधार करने‚ जल संसाधनों का सर्वेक्षण करने‚ प्राकृतिक आपदाओं का प्रबंधन करने‚ वनों की कटाई का सामना और सीमावर्ती क्षेत्रों की निगरानी आदि में मदद करेगा

लेखक – नवनीत सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://newsonair.gov.in/hindi/Hindi-News?title=%E0%A4%B0%E0%A5%82%E0%A4%B8-%E0%A4%A8%E0%A5%87-%E0%A4%88%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%A8-%E0%A4%95%E0%A5%87-4%BE&id=166969

https://newsonair.gov.in/News?title=Russia-launches-Iran%26%2339%3Bs-imaging-satellite-%26%2339%3BPars-1%26%2339%3B-into-space&id=478204

https://timesofindia.indiatimes.com/world/middle-east/iran-successfully-launches-pars-i-satellite-into-orbit-from-russia/articleshow/108100892.cms