भारत की पहली वीबीएन प्रणाली

प्रश्न-हाल ही में भारत की पहली वर्चुअल ब्रोंकोस्कोपी नेविगेशन प्रणाली (VBN System) कहां स्थापित की गई है?
(a) एम्स, नई दिल्ली
(b) टाटा कैंसर हॉस्पिटल
(c) कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च सेंटर
(d) फोर्टिस हॉस्पिटल
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 26 अप्रैल, 2018 को आल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइसेंज (एम्स), नई दिल्ली ने भारत की पहली वर्चुअल ब्रोंकोस्कोपी नेविगेशन (वीबीएन) प्रणाली की स्थापना की।
  • वीबीएन प्रणाली फेफड़ों में छोटे ट्यूमर जैसे धब्बों के निदान और उपचार हेतु एक उन्नत सुविधा है।
  • वीबीएन प्रणाली एम्स में प्लामोनरी मेडिसिन और स्लिप डिसऑर्डर विभाग में स्थापित की गई है।
  • भारत के अलावा अमेरिका, यूरोप, चीन और सिंगापुर जैसे कुछ देशों के पास यह सुविधा उपलब्ध है।
  • एक ब्रोंकोस्कोप का उपयोग करके चरम परिशुद्धता और सुरक्षा के साथ फेफड़ों के छोटे घावों से वीबीएन प्रणाली के माध्यम से नमूने लिए जा सकते हैं।

संबंधित लिंक
https://www.indiatoday.in/pti-feed/story/aiims-sets-up-indias-first-virtual-bronchoscopy-navigation-system-1221265-2018-04-27
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/aiims-sets-up-india-s-first-virtual-bronchoscopy-navigation-system-118042700011_1.html
https://www.drugtodayonline.com/medical-news/review/7111-delhi-aiims-sets-up-indias-first-virtual-bronchoscopy-navigation-system.html
http://www.uniindia.com/~/aiims-starts-first-virtual-bronchoscopy-navigation-facility/India/news/1212319.html