भारत की ऊर्जा नीति रिपोर्ट की समीक्षा लांच

IEA launches first in-depth review of India’s energy policies
प्रश्न-10 जनवरी, 2020 को पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा भारत की ऊर्जा नीति रिपोर्ट की समीक्षा लांच की गई। यह समीक्षा रिपोर्ट किसके द्वारा तैयार की गई है?
(a) नीति आयोग
(b) टेरी
(c) अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी
(d) परमाणु ऊर्जा विभाग, भारत सरकार
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 10 जनवरी, 2020 को पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा भारत की ऊर्जा नीति रिपोर्ट की समीक्षा लांच की गई।
  • यह समीक्षा रिपोर्ट अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (IEA) द्वारा तैयार की गई।
  • इस अवसर पर केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस तथा इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि रिपोर्ट में कही गई बातें प्रधानमंत्री के ऊर्जा विजन को हासिल करने की दिशा में किए गए महत्वपूर्ण कार्यों की पुष्टि करती हैं।
  • ऊर्जा विजन के महत्वपूर्ण घटक हैं-ऊर्जा तक पहुंच, ऊर्जा दक्षता, ऊर्जा का दीर्घावधि प्रयोग और ऊर्जा सुरक्षा।
  • ऊर्जा न्याय, ऊर्जा विजन के केंद्र में है।
  • उन्होंने कहा कि भारत अब विश्व का तीसरा सबसे बड़ा ऊर्जा उपभोक्ता है।
  • भारत ने हाल के वर्षों में आधुनिक ऊर्जा तक सार्वभौमिक पहुंच प्राप्त करने की दिशा में काफी प्रगति की है।
  • इसमें शामिल है-लोगों के लिए खाना पकाने का स्वच्छ ईंधन, बिजली एवं किफायती, सुरक्षित और स्वच्छ ऊर्जा की उपलब्धता।
  • गौरतलब है कि सभी के लिए ऊर्जा संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्य 7 (SDG7) है।
  • इस दिशा में देश में हुई प्रगति को समीक्षा रिपोर्ट में उचित स्थान दिया गया है।
  • इस रिपोर्ट में आने वाले दिनों की मुख्य चुनौतियों को भी स्पष्ट किया।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.iea.org/news/iea-launches-first-in-depth-review-of-indias-energy-policies

https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=197364