एलसीए नेवी ‘तेजस’ की आईएनएस विक्रमादित्य पर प्रथम सफल लैंडिंग

Naval version of LCA Tejas makes successful landing on aircraft carrier INS Vikramaditya
प्रश्न-11 जनवरी, 2020 को एलसीए नेवी ‘तेजस’ की आईएनएस विक्रमादित्य पर प्रथम सफल लैंडिंग हुई। इसका विकास किया गया है-
(a) एचएएल द्वारा
(b) डीआरडीओ द्वारा
(c) एनएएन द्वारा
(d) इसरो द्वारा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 11 जनवरी, 2020 को लाइट कॉम्बैट एयरक्राप्ट (LCA) नेवी ‘तेजस’ की आईएनएस विक्रमादित्य पर प्रथम सफल लैंडिंग हुई।
  • इसके साथ ही भारत समुद्र पोत पर उतरने में सक्षम विमान तैयार करने वाला विश्व का छठा देश बन गया।
  • उससे पहले अमेरिका, यूके, रूस फ्रांस और चीन यह उपलब्धि दर्ज कर चुके हैं।
  • एलसीए नेवी का विकास रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा किया गया है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.newindianexpress.com/nation/2020/jan/11/naval-version-of-lca-tejas-makes-successful-landing-on-aircraft-carrier-ins-vikramaditya-2088235.html

https://www.business-standard.com/article/defence/in-naval-landmark-tejas-lands-on-aircraft-carrier-ins-vikramaditya-120011101120_1.html