भारत की आर्थिक वृद्धि पर ‘मूडीज’ का अनुमान

प्रश्न-अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ‘मूडीज’ के अनुसार, कैलेडर वर्ष 2019 और 2020 में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने की संभावना है?
(a) 7%
(b) 6.8%
(c) 7.3%
(d) 5.9%
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 1 मार्च, 2019 को जारी अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ‘मूडीज’ के अनुसार, कैलेंडर वर्ष 2019 और 2020 में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7.3 फीसदी रहने की संभावना है।
  • मूडीज के अनुसार वैश्विक विनिर्माण व्यापार की वृद्धि दर सुस्त रहने से अन्य प्रमुख एशियाई अर्थव्यवस्थाओं और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में भारत के समक्ष अपेक्षाकृत कम जोखिम है।
  • अगले दो साल के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था अपेक्षाकृत स्थिर गति से वृद्धि करेगी।
  • मूडीज के अनुसार इस साल चुनाव से पहले सरकार के खर्च की घोषणा से निकट भविष्य की आर्थिक वृद्धि को समर्थन मिलेगा।

लेखक-गजेंद्र प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://economictimes.indiatimes.com/news/economy/indicators/india-to-grow-at-7-3-in-2019-2020-moodys/articleshow/68213958.cms
https://www.thehindubusinessline.com/economy/india-to-grow-at-73-in-2019-2020-moodys/article26405129.ece