भारत का सबसे लंबा नदी पुल

India’s longest, 19.3 km long, Assam-Meghalaya river bridge being planned! 6 longest river bridges in India

प्रश्न-हाल ही में प्रकाशित रिपोर्टों के अनुसार भारत का सबसे लंबा नदी पुल असम में ब्रह्मपुत्र नुदी पर निर्मित किया जाएगा। इस संबंध में विकल्पों में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) यह पुल असम के धुबरी को मेघालय के फुलबरी से जोड़ेगा।
(b) चार लेन वाले इस पुल की लंबाई 19.3 किमी. होगी।
(c) यह पुल वर्ष 2024-25 तक बनकर तैयार हो जाएगा।
(d) इस पुल के बनने से दोनों स्थानों के बीच की दूरी 203 किमी. कम हो जाएगी।
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 20 अक्टूबर, 2018 को प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार भारत का सबसे लंबा नदी पुल असम में ब्रह्मपुत्र नदी पर निर्मित किया जाएगा।
  • यह पुल असम के धुबरी को मेघालय के फुलबरी से जोड़ेगा।
  • इस पुल के बनने से दोनों स्थानों के बीच की दूरी 203 किमी. कम हो जाएगी।




  • चार लेन वाले इस पुल की लंबाई 19.3 किमी. होगी।
  • यह पुल वर्ष 2026-27 तक बनकर तैयार हो जाएगा।
  • नया पुल असम और मेघालय को एनएच 127 बी (NH 127B) द्वारा जोड़ेगा।




  • जापानी वित्त पोषण एजेंसी जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी द्वारा इस परियोजना हेतु ऋण की मंजूरी प्रदान की गई है।
  • वर्तमान में भारत का सबसे लंबा पुल भूपेन हजारिका पुल (ढोला-सादिया पुल)  है। जिसकी लंबाई 9.15 किमी. है।

लेखक विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
https://www.financialexpress.com/infrastructure/roadways/indias-longest-19-3-km-long-assam-meghalaya-river-bridge-being-planned-6-longest-river-bridges-in-india/1357860/
https://timesofindia.indiatimes.com/india/20km-assam-bridge-to-cut-travel-by-200km/articleshow/66288987.cms